सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं. नव्या की पॉपुलैरिटी भी किसी स्टार से कम नहीं है. फैन्स तो उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. नव्या का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में वह न्यूयॉर्क की सड़कों पर वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं. नव्या के फैन क्लब ने इस वीडियो को इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नव्या ने नियोन ग्रीन टॉप और ग्रे टाइट्स पहने हैं. उन्हें देखकर साफ पता लग रहा है कि वह खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. ये वर्कआउट वीडियो आपको भी खुद को फिट रखने के लिए प्रेरित करेगा.
आपको बता दें कि नव्या न्यूयॉर्क में ही रहती हैं. वह वहां पर फोरडम युनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं. हाल ही में फिल्म 'मलाल' के एक्टर मीजान जाफरी के साथ नजदीकियों के चलते वह खबरों का हिस्सा बनी हुई थी मगर मीजान ने ये साफ कर दिया था कि नव्या सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त है. नव्या को कई बार शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ देखा गया है. आर्यन और नव्या ने एक ही स्कूल से पढ़ाई पूरी की है.