बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा ने सेक्सी अंदाज में किया पोज, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो
नव्या नवेली नंदा (Photo Credits: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) इन दिनों अपनी एक फोटो के चलते इंटरनेट पर सुर्खियों में आ गई हैं. नव्या की मॉम श्वेता नंदा ने उनकी एक फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो में नव्या अपने स्टाइलिश अंदाज में खड़े होकर पोज कर रही हैं. इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में नव्या चमचमाती रोशनी के बीच बेहद खूबसूरत लग रही है.

फोटो को शेयर करके श्वेता बच्चन ने लिखा, "मैं सिर्फ यह देख सकती हूं कि वह वहां बालकनी की रेलिंग के पास खड़े होकर पूरे ब्रह्मांड को अपने हाथों में थामें हुई है." नव्या की इस फोटो को लोग इंटरनेट पर खूब पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

“She wasn’t doing a thing I could see, except standing there leaning on the balcony railing, holding the universe together”

A post shared by S (@shwetabachchan) on

आपको बता दें कि श्वेता नंदा अक्सर अपने परिवार के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. अभी बीते दिनों ही उन्होंने अपनी मॉम जया बच्चन और बेटे अगस्त्य नंदा के साथ अपने एक फोटो शेयर की.

 

View this post on Instagram

 

*what the picture says*

A post shared by S (@shwetabachchan) on

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा अपनी खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Nouvelle ma belle ♥️

A post shared by S (@shwetabachchan) on

नव्या की बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी काफी कयास लगाया जाता है. हाल ही में इस विषय को लेकर मीडिया से बिग बी ने कहा था कि नव्या अभी मार्केटिंग और कम्युनिकेशन की अपनी पढ़ाई कर रही हैं. वो अभी एक छात्रा हैं और ऐसे में इस विषय पर बात करना जल्दबाजी होगी.