Hardik Pandya के स्टाइल में बैटिंग करते दिखाई दी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक, सामने आया फनी वीडियो
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Photo Credits: Instagram)

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मैदान पर जितने कमाल की बल्लेबाजी करते हैं. सोशल मीडिया पर उतनी ही धमाल की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. हार्दिक की तरह उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) भी कम फनी नहीं है. वो भी सोशल मीडिया पर आए दिन नई तस्वीरें पोस्ट करती हैं और फैंस को एंटरटेन करते रहती हैं. ऐसे में अब नताशा स्टेनकोविक का एक फनी वीडियो सामने आया है. जिसमें वो हार्दिक पंडया की तरह बैटिंग करते दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो को हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है. नताशा हुबहू हार्दिक के अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं. आप भी देखिए ये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mybollyuniverse (@mybollyuniverse)

आपको बता दे हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा सोशल मीडिया पर अपने डेली रूटीन की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वो अपने अगस्त्य के साथ भी फोटो शेयर करते हैं.

हार्दिक पंडया की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम को मजबूती देंगे. इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे. जहां उन्होंने तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले. वनडे सीरीज में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने सीरीज में 210 रन बनाए थे.