इरफान खान की याद में नसीरुद्दीन शाह ने लिखा इमोशनल लैटर, कहा- उनकी एक्टिंग हम सभी छोटे कलाकरों के लिए तोहफा थी 
नसीरुद्दीन शाह और इरफान खान (Photo Credits: Twitter)

मशहूर कलाकार इरफान खान (Irrfan Khan) का 29 अप्रैल, गुरुवार को निधन हो गया. 53 साल की उम्र में इरफान अपने परिवार समेत अपने उन लाखों फैंस का साथ छोड़ आगे जो उन्हें तहे दिल से चाहते थे. उनका निधन की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया और हर किसी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. फिल्म 'मकबूल' से इरफान खान के को-स्टार नसीरुद्दीन शाह भी अब उन्हें याद कर रहे हैं. नसीरुद्दीन शाह ने इरफान की याद में एक लेख लिखा है जिसे पढ़कर पता चलता है कि वो स्वयं भी इरफान की एक्टिंग के कायल थे.

द हिंदू के लिए लिखे गए अपने इस लेख में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने इरफान के साथ अपने घर पर हुई उस मुलाकात को याद किया जब वो उनकी पत्नी रत्ना पाठक (Ratna Pathak) के साथ एक फिल्म के लिए रिहर्सल कर रहे थे. नसीरुद्दीन शाह ने लिखा, "अगर उनकी ऐसी आंखें न होती तो शायद मैं उनपर उतना गौर नहीं करता. उन्हें परफॉर्म करते कभी नहीं देखा था लेकिन जिस तरह से वो मुझसे मिलने उठे मेरे साथ सम्मानपूर्वक हाथ मिलाया, उनमें एक बेजोड़ आत्मविश्वास  और दूसरों में गहरी रूचि थी, उनकी ये खूबियां मेरी नजर में उनकी परिभाषा हैं."

ये भी पढ़ें: Irrfan Khan No More: मकबूल’ होकर दुनिया को अलविदा कह गए इरफान खान

आगे लिखते हुए नसीरुद्दीन शाह ने खुदको इरफान से छोटा एक्टर बताते हुए लिखा, "मुझे इस बात में कोई असहजता महसूस नहीं होती कि मैं इरफान की एक्टिंग स्किल्स से जलता था. उनके काम को देखकर महसूस होता था काश में समय को पीछे करके इस समय में जा सकता था और अपने कुछ पुराने परफॉर्मेंसेस को उस समाज के साथ कर पाता. इरफान के एक्टिंग की समझ हम सभी छोटे एक्टर्स के लिए एक तोहफा ही था."

अंत में नसीरुद्दीन शाह ने इरफान की सराहना करते हुए बताया कि किस तरह से बीमारी से जंग लड़ते हुए उन्होंने अपने काम को अपना शत-प्रतिशत दिया.  उन्होंने लिखा, "वो लोग जो अपने सूर्यास्त का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए ये एक सबक है कि किस तरह से उन्होंने अपनी बीमारी को हैंडल किया. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने एक बार भी ये सोचा कि क्यों? वो लड़ने के लिए तत्पर थे और इसके बावजूद उनके शरीर के कुछ प्लान थे."

आपको बता दें कि मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में इरफान का निधन हुआ. कोलोन इन्फेक्शन के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया था. उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) थी जिसमें वो राधिका मदन और करीना कपूर के साथ लीड रोल में नजर आए थे.