Coronavirus: अजय देवगन के इस बॉडीगार्ड को देखकर खुश हुए पीएम मोदी और अमित शाह, ट्विटर पर की तारीफ
नरेंद्र मोदी, अजय देवगन और अमित शाह (Photo Credits: Twitter)

Coronavirus: कोरोना वायरस के कारण हर कोई परेशान है. बॉलीवुड के 'सिंघम' यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) सामने आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने नए बॉडीगार्ड को दर्शकों से पहचान करवा रहे हैं. इनके इस बॉडीगार्ड का नाम है 'सेतु' जिसकी प्रशंसा नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) ने अपने ट्वीट के जरिए  की.

अजय ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डबल रोल का किरदार निभा रहे है. एक किरदार में  बॉडीगार्ड बने है जिसका नाम 'आरोग्य सेतु' (Aarogya Setu) है. दरअसल अजय आरोग्य सेतु ऐप को प्रमोट कर रहे है. इस ऐप के जरिए अपने फैमिली और खुद की कोरोना वायरस से कैसी रक्षा की जा सकती है यह वो वीडियो में समझा रहे है. ये भी पढ़ें: अजय देवगन एक बार फिर रेड करने को हैं तैयार, फैंस के लिए बना रहे हैं फिल्म का सीक्वल

अजय देवगन के इस वीडियो पर पी एम नरेंद्र मोदी ने तारीफ करते हुए अजय को धन्यवाद कहा है. मोदी ने अपने ट्वीट में  लिखा हैं  सही कहा अजय देवगन आरोग्य सेतु ऐप हमारी और हमारे फैमिली के साथ साथ देश को कोरोना वायरस से रक्षा करता है. साथ ही उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की है. ये भी पढ़ें: अजय देवगन ने आश्रय गृह में ‘तानाजी’ दिखाने पर नागपुर पुलिस को धन्यवाद दिया

गृह मंत्री अमित शाह ने भी अजय की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है आरोग्य सेतु ऐप वाकई हर इंडियन का पर्सनल बॉडीगार्ड है