अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) का कहना है कि उनका दिल एक टाइपराइटर की तरह है और इसमें कुछ भी डिलीट नहीं होता है. सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह शर्टलेस होकर अपने टाइपराइटर को साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट में सिद्धांत ने लिखा, "मेरा दिल एक टाइपराइटर है. इसमें कुछ भी डिलीट नहीं होता है. आपका दिल फोन है, जो रीसेट हो जाता है."
हाल ही में उन्होंने अपनी अब तक की सफलता की यात्रा पर एक कविता लिखकर सोशल मीडिया पर साझा की थी. सिद्धांत को फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) के किरदार एमसी शेर से पहचान मिली थी. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बात करें तो सिद्धांत आगामी फिल्म में दीपिका और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे, जिसका अभी नाम तय नहीं हुआ है. यह भी पढ़े: कैटरीना कैफ ने सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर संग बनाई तिकड़ी, अब फोन भूत से डराएंगे दर्शकों को
View this post on Instagram
My heart’s a typewriter.It doesn’t delete. Yours is a phone.Factory Reset on Repeat. . . #MyNotes 𝐒
इसके अलावा 2021 में रिलीज होने वाली फिल्म 'फोन भूत' में वह कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ हैं. 2005 में आई हिट फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल में भी सिद्धांत नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी भी हैं.