जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म मुंबई सागा (Mumbai Saga) को लेकर काफी बज्ज था. गैंगस्टर वाली कहानी को फिर से बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए हर कोई बेताब था. फिल्म को क्रिटिक्स से भी ठीक ठाक रिव्यू मिले. बावजूद इसे बॉक्स ऑफिस के इम्तिहान में फिल्म पिछडती दिखाई दे रही हैं. पहले दिन 2.82 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म का दूसरे दिन बिजनेस और गिर गया. ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि शनिवार को फिल्म ने 2.40 करोड़ ही कमाए. इसका मतलब है कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म का बिजनेस और कम हो गया.
लॉकडाउन के बाद अब मेकर्स अब धीरे धीरे फिल्मों की रिलीज करने में अपनी हिम्मत दिखा रहे हैं. जान्हवी कपूर की रूही के बाद जॉन अब्राहम की मुंबई सागा से काफी उम्मीदें थी. लेकिन फिल्म की दो दिन में महज 5.22 करोड़ तक ही पहुंच सकी है.
#MumbaiSaga Fri 2.82 cr, Sat 2.40 cr. Total: ₹ 5.22 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 21, 2021
दरअसल पिछले कुछ समय में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी आई है. इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म की कमाई के धीमी पड़ने की ये भी एक बड़ी वजह है. वेल अब रविवार को मुंबई सागा की कमाई में रफ़्तार आ पाती है या नहीं देखना होगा.