मुंबई (Mumbai) से अब एक बेहद ही हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आ रही है. ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि मुंबई एअरपोर्ट के पास मौजूद ड्रैगन फ्लाई पब (Dragon Fly Club) पर रेड पड़ी है. जिसमें गुरु रंधावा, सुरैश रैना, सुजैन खान और बाहशाह के शामिल होने की बात कही जा रही है. मोहसिन शेख नाम के शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि एअरपोर्ट के पास मौजूद क्लब पर रेड पड़ी. जिसमें सुरैश रैना, गुरु रंधावा और सुजैन खान शामिल थी. जबकि रैपर बादशाह बैकसाइड गेट से भाग निकले.
इस ट्वीट में दावा किया गया कि रेड के दौरान कुछ लड़कियों ने भी रेड के दौरान भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. मोहसिन ने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें कई पुलिस वाले और भागते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वीडियो में कुछ साफ़ साफ़ समझ नहीं आ रहा है.
#DragonflyClub raided near Airport in which Cricketer @ImRaina @GuruOfficial @sussannekroshan were there raper @Its_Badshah who escaped from backside of the gate during raid, even girls tried to escape In White Mercedes but @MumbaiPolice stopped the car at time @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/hmVHeOzfTW
— mohsin shaikh (@Mohsinshaikh_1) December 22, 2020
जिसके बाद अब ANI ने ट्वीट करके बताया कि मुंबई पुलिस ने सुरेश रैना संग कई सितारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. क्योंकि ये सभी कोरोना की गाइडलाइंस का पालन ना करते हुए पार्टी कर रहें थे. हालांकि पुलिस ने फिल्मी सितारों के नाम का खुलासा नहीं किया हैं.
Police book 34 people including cricketer Suresh Raina & some other celebrities under Section 188, 269, 34 of IPC & provisions of NMDA after a raid at Dragonfly pub for keeping establishment open beyond permissible time limit & not following COVID norms: Mumbai Police
— ANI (@ANI) December 22, 2020
हालांकि अभी तक सुरेश रैना और दूसरे सेलेब्स की तरफ से इस मामले कोई बयान सामने नहीं आया हैं.