मुंबई: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कर्नाटक में एफआईर दर्ज होने के बाद अब मुंबई की बांद्रा कोर्ट (Banra Court) ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ ट्वीट और इंटरव्यू के जरिए सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कंगना रनौत के साथ ही उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया हैं.
दोनों बहनों के खिलाफ यह एफआईआर मुंबई के बान्द्रा पुलिस स्टेशन में राजद्रोह की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसमें आईपीसी की धारा 154 A , 295 A , 124 A , 34 शामिल है. जिन धाराओं में दोनों बहनों को पुलिस गिरफ्तार कर सकती हैं. यह भी पढ़े: Case Filed Against Kangana Ranaut: किसान विरोधी ट्वीट को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ कर्नाटक में दर्ज हुआ केस
#UPDATE: FIR registered against Kangana Ranaut and her sister Rangoli Chandel at Mumbai's Bandra Police Station, under various sections including 124A (Sedition). https://t.co/K5oGM33CXf
— ANI (@ANI) October 17, 2020
बता दें कि मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद नाम के याचिकाकर्ताओं ने अदालत में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कंगना और उनकी बहन के ट्वीट को भड़काऊ बताते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी. कोर्ट में याचिका की सुनवाई के बाद कंगना के साथ हे उनकी बहन रंगोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.