Govinda Health Update: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को मंगलवार सुबह घर से कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे. उसी समय वे खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर साफ़ करने लगे. उसी समय मिसफायर हो गया. जिससे गोली उनके पैर में जा लगी और वे खून से लथपथ हो गए. जिसके तुरन्त बंद उन्हें मुंबई मुंबई के जुहू इलाके में स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. उनके मैनेजर मैनेजर शशि सिन्हा ने पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल गोविंदा के पैर की सर्जरी करके गोली निकाल लिया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर हैं.
यह घटना सुबह 4.45 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार जब अभिनेता गोविंदा कहीं जाने के लिए बाहर निकल रहे थे। कथित तौर पर एक्टर अपनी ही बंदूक को संभालते समय मिस फायर कर बैठे, जिससे उनके पैर में गोली लग गई। घटना के बाद तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़े: BREAKING: फिल्म एक्टर Govinda के साथ बड़ा हादसा, रिवॉल्वर साफ करते समय मिसफायर होने से पैर में लगी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती
गोविंदा की हालत स्थिर:
Govinda admitted to hospital after suffering accidental bullet injury, manager confirms he's stable
Read @ANI story | https://t.co/MXAbKIoQ2K#Govinda #bulletinjury #hospitaladmit pic.twitter.com/pCoEYgSKru
— ANI Digital (@ani_digital) October 1, 2024
अभिनेता गोविंदा को फिलहाल इलाज के लिए सीआरआईटीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. गोविंदा के साथ हुई इस घटना की जानकारी सामने आते ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए. लोग उनकी सलामती के लिए दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं.
मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में चल रहा है इलाज:
#WATCH | Visuals from CritiCare Asia in Mumbai where actor and Shiv Sena leader Govinda was admitted to a hospital after he was accidentally shot in the leg by his own revolver.
Doctors have removed the bullet and Govinda's condition is fine. He is in the hospital right now:… pic.twitter.com/4MEwfSPaTO
— ANI (@ANI) October 1, 2024
बता दें कि गोविंदा ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किए हैं. वह 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'छोटे सरकार', 'हद कर दी आपने' जैसी फिल्मों में बतौर मेन लीड काम कर चुके हैं। बीते 5 सालों से वह फिल्मों से दूर हैं। वर्तमान में वह राजनीतिक दल शिवसेना के साथ हैं इससे पहले वो कांग्रेस में थे। --आईएएनएस पीएसके/केआर