मुंबई: सनी देओल और साक्षी तनवर की 'मोहल्ला अस्सी' 16 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को लगभग दो वर्षो की जंग के बाद सेंसर से प्रमाणपत्र मिला है. यह घोषणा शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जारी एक मोशन पोस्टर के साथ की गई.
काशी नाथ सिंह की पुस्तक 'काशी का अस्सी' पर आधारित चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित है. फिल्म में 1990 और 1998 के दौरान की राजनीतिक घटनाएं हैं, जिसमें रामजन्मभूमि मुद्दा और मंडल आयोग का गठन भी है. इसे सितंबर में सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिकेट दिया था.
फिल्म को हरी झंडी मिलने के बाद सनी देओल ने इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
शिव की आराधना और गंगा मैया में विश्वास ही हम अस्सीवालों की पहचान है!
मोहला अस्सी में आपका स्वागत है! #MohallaAssi #16November @mohallaassifilm @ravikishann @saurabhshukla_s @ZeeMusicCompany#SakshiTanwar pic.twitter.com/txfCYSBADn
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) September 21, 2018
सोशल मीडिया पर इसे शेयर करने के बाद सनी ने लिखा, "शिव की आराधना और गंगा मैया में विश्वास ही हम अस्सीवालों की पहचान है!
मोहला अस्सी में आपका स्वागत है."