कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर तेजी वायरल होने लगी. लेकिन अब उनके बेटे मिमोह ने साफ़ किया है कि मिथुन दा को कोरोना नहीं है और वो पूरी तरह से ठीक हैं. अपना काम कर रहे हैं. मिमोह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि डैड ठीक हैं और वो शो के साथ साथ बंगाल की जनता के लिए काम कर रहे हैं. भगवान की कृपा और फैंस के प्यार के चलते वो पूरी तरह से ठीक हैं. वो हमेशा कठिन परिश्रम करने के लिए पॉजिटिव रहते हैं. लेकिन वो कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं.
आपको बता दे कि बंगाल चुनाव से पहले मिथुन ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. उनकी एक रैली को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया था. जिसमें 500 से ज्यादा लोग जमा हुए थे. इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती ने तारकेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता के लिए चंपादंगा में प्रचार करते आये नजर- देखें तस्वीर
तो वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती आने वाले दिनों में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आएंगे. इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज होनी है.