Mirzapur Controversy: फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी से मिली राहत
मिर्जापुर ( Photo Credit-File Photo )

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के निर्माता रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की गिरफ्तारी पर शुक्रवार को रोक लगा दी, इसके साथ ही अदालत ने उन्हें जांच में पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया. रितेश सिधवानी और अन्य द्वारा दायर एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति सुभाष चंद की खंडपीठ ने यह आदेश पारित किया और राज्य सरकार एवं शिकायतकर्ता को नोटिस जारी करते हुए उन्हें जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.

मामले की अगली सुनवाई मार्च, 2021 के प्रथम सप्ताह में होगी. उल्लेखनीय है कि मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कोतवाली देहात पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप है कि मिर्जापुर कस्बे को सीरीज में गलत ढंग से दिखाया गया है जिससे धार्मिक आस्था को चोट पहुंचती है. वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए, 504, 505 और 34 एवं आईटी कानून की धारा 67-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था. सिधवानी एवं दूसरे निर्माता के वकीलों ने दलील दी कि भले ही एफआईआर में लगाए गए सभी आरोपों को सही मान लिया जाए तो भी याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता. ऐसा कोई आरोप नहीं है कि इस वेब सीरीज का निर्माण नागरिकों की धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को आहत करने के इराद से किया गया है. यह भी पढ़े: Happy Birthday Farhan Akhtar: फरहान अख्तर के ये आइकॉनिक डायलॉग्स बनाते हैं उन्हें असली एंटरटेनर

अदालत ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा, इस मामले के तथ्यों और पेश की गई दलीलों को देखते हुए सुनवाई की अगली तारीख तक या अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 173 (2) के तहत पुलिस की रिपोर्ट दाखिल होने तक, जो भी पहले हो, याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई नहीं की जाएगी. हालांकि याचिकाकर्ता जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे. उल्लेखनीय है कि मिर्जापुर एक भारतीय एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे एमेजॉन प्राइम वीडियो पर दिखाया जाता है. इस वेब सीरीज की पटकथा करण अंशुमान ने पुनीत कृष्ण और विनीत कृष्ण के साथ मिलकर लिखी है और इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)