बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने तब लोगों को हैरान आकर दिया था जब उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपने से 26 साल छोटी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) से शादी कर ली है. शादी के बाद लोगों ने इनके रिलेशनशिप को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी. हालांकि इसका उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा और आज भी मिलिंद और अंकिता एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मिलिंद से पूछा गया कि जब आप कम उम्र की लाइफ पार्टनर के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में होते हैं तो क्या आपके बीच की वफादारी में फर्क पड़ता है?
इसपर मिलिंद ने कहा कि रिलेशनशिप सिर्फ सेक्स (Sex) तक सीमित नहीं होता और इसमें और भी कई महत्वपूर्ण चीजें होती हैं. रेडिफ डॉट कॉम से हुई बातचीत में मिलिंद ने कहा, "मुझे लगता है कि सामने वाला व्यकित आपके लिए कितना जरूरी है ये भी मायने रखता है. रिलेशनशिप सिर्फ सेक्स नहीं होता है. ये एक एहसास है जो आपको भीतर से संतुष्ट रखती है. आपके बीच की करीबी, चीजों को बांट कर साथ जीना, ये जरूरी है. अगर आपका रिलेशनशिप ऐसा नहीं है तो इसका कोई फायदा नहीं."
View this post on Instagram
मिलिंद ने आगे कहा, "आप एक अच्छा सेक्स पा सकते हैं लेकिन अच्छा रिलेशनशिप मुश्किल है. मुझे लगता है लोग तक धोखा देते हैं जब उनके अपने रिश्ते में वो भावनात्मक सपोर्ट नहीं मिलता जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए चाहिए होता है."
मिलिंद के इस जवाब से उनकी पत्नी अंकिता भी काफी खुश हुईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए मिलिंद की तारीफ भी है. बता दें कि अंकिता के साथ शादी के बाद मिलिंद ने कहा था कि जब आप प्यार में होते हैं तो आप दोनों के बीच किसी तरह का बैरियर नहीं होता है. लोगों के बीच भावों के आधार पर प्यार होना चाहिए.