फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen Of Jhansi) इस शक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) रानी लक्ष्मीबाई (Rani LaxmiBai) की भूमिका निभा रही हैं. साथ ही टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का क्लैश नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' से होगा. इस वक्त हम 'मणिकर्णिका' का मीडिया शो देख रहे हैं और सीधा आपके लिए इस फिल्म के पहले हाफ का रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म में झांसी की रानी के गौरव के किस्सों को दर्शाया गया है. शुरुआत में दिखाया जाता है कि मणिकर्णिका को शानदार तलवारबाजी करनी आती है. इसके बाद उनका विवाह झांसी के राजकुमार के साथ होता है. शादी के बाद मणिकार्णिक का नाम बदलकर लक्ष्मीबाई रख दिया जाता है. रानी लक्ष्मीबाई एक अच्छी पत्नी होने का फर्ज तो निभाती ही है. साथ ही वह अंग्रेजो का डटकर सामना भी करती हैं. कंगना रनौत का अभिनय शानदार है लेकिन फिल्म में खामियां भी है. अंकिता लोखंडे और मोहम्मद जीशान आयूब ने उनका साथ बखूबी निभाया है. म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर शानदार है मगर फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है. अब देखना होगा कि सेकंड हाफ प्रभावित करने में सफल होता है कि नहीं.
हम उम्मीद करते हैं कि कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका' का शॉर्ट रिव्यू आपको पसंद आया होगा. इस फिल्म की पूरी समीक्षा के लिए हमारे साथ बने रहें.