कंगना रनौत पर भड़कीं अभिनेत्री मिष्टी चक्रवर्ती, कहा- मैं फिल्म करती ही नहीं अगर मुझे पता होता कि वो डायरेक्ट कर रही हैं
कंगना रनौत और मिष्टी चक्रवर्ती (Photo Credits: Facebook)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen Of Jhansi) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दर्शकों को कंगना का अभिनय बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म के रिलीज होने के बाद को-डायरेक्टर क्रिश (Krish) ने कंगना पर गंभीर आरोप लगाए है. उनका कहना है कि कंगना ने सबके रोल छोटे कर दिए और उन्हें निर्देशन का क्रेडिट भी सही से नहीं दिया. इसके अलावा अभिनेत्री मिष्टी चक्रवर्ती (Mishti Chakravarty) ने भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने इस फिल्म में काशीबाई की भूमिका निभाई है. मिष्टी का कहना है कि अगर उन्हें पता होता कि बाद में कंगना फिल्म का निर्देशन करेंगी तो वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनती.

स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बात करते हुए मिष्टी ने कहा कि, "मुझे याद है कि जब मैं फिल्म के निर्माता कमल जैन (Kamal Jain) से पहली बार मिली थी, तब मैंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था. लेकिन कमल ने मुझसे कहा कि यह बहुत अच्छा रोल है. उन्होंने मुझसे कहा था कि फिल्म में मेरे काफी सीन्स होंगे. मैंने सिर्फ इसलिए हां कहा क्योंकि क्रिश इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे. मुझे क्रिश के काम के बारे में पता था और काफी समय से मैं उनके साथ काम करना चाह रही थी. और एंड मैं डायरेक्टर भी नहीं रहा, रोल भी नहीं रहा."

यह भी पढ़ें:-  Manikarnika Movie Review: देशभक्ति से भरी है कंगना रनौत की यह फिल्म, रोंगटे खड़े कर देते हैं कुछ दृश्य

मिष्टी ने बताया कि फिल्म काफी अच्छी बनी है और ज्यादातर हिस्सों को क्रिश ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ अभिनय वाले सीन्स ही नहीं बल्कि उनके फाइटिंग सीन्स भी फिल्म से हटा दिए गए हैं.