कोरोना वायरस के राहत कार्य में बड़ा योगदान देने के लिए शाहरुख खान को ममता बनर्जी ने दी शाबासी
शाहरुख खान और ममता बैनर्जी (Photo Credits: Instagram)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है, क्योंकि उन्होंने एक ऐसे समय में राज्य को अपना सहयोग प्रदान किया है, जब पूरा देश कोविड-19 नामक आपदा से जूझ रहा है. ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग: अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर शाहरुख खान के ‘दिल्ली वाले’ कमेंट ने जीता फैंस का दिल

मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए कहा, "शाहरुख आपका धन्यवाद, इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में आपकी इस सहायता से कई सारे परेशान लोगों को मदद मिलेगी. आपके इस तरह के मानवीय कार्यों से देश के वे लाखों लोग प्रेरित होंगे, जो श्रद्धा और सम्मान के साथ आपको अपना आदर्श मानते हैं."

शाहरुख ने हाल ही में अपने एक बयान में इस बात का ऐलान किया कि आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के माध्यम से वह प्रधानमंत्री राहत कोष (PM Relief Fund) में अपना योगदान देंगे. शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan), जूही चावला और जय मेहता इसके मालिक है. इसके साथ ही शाहरुख ने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और श्रमिकों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करने का भी संकल्प लिया है.