कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार बीच चल रही कसाकसी पर मीडिया पर भी बराबर नजर बनाए हुए है. आज का दिन कंगना और बीएमसी के लिए अहम रहा. महाराष्ट्र सरकार को चैलेंज करने के बाद कंगना जहां मुंबई पहुंची वहीं बीएमसी अधिकारियों ने एक्ट्रेस के ऑफिस पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे तोड़ डाला. मीडिया भी इसी हलचल की कवरेज पर नजर बनाए हुए है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पोस्टमैन को बीएमसी अधिकारी समझ पत्रकार उसका इंटरव्यू लेने लग जाते हैं. जिसके बाद वो शख्स बताता है कि वो पोस्टमैन है ना कि बीएमसी अधिकारी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ऐसे में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मीडिया की खिंचाई की. इमरान हाशमी ने लिखा चलो, पाली हिल ने अपना आखिरी पोस्टमैन खो दिया. जाहिर है इमरान उस बात को दिखाना चाहते है मीडिया के लोग गलत शख्स के सामने गलत सवाल पूछ रहे हैं. यह भी पढ़े: 'Main Postman Hoon' मीडिया ने कंगना के ऑफिस के बाहर पोस्टमैन पर की सवालों की बौछार, ट्विटर पर लोग उड़ा रहे हैं मजाक, देखें वीडियो
Chalo ! pali hill just lost its last postman 🤗😬 pic.twitter.com/52ilPYQDw3
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) September 9, 2020
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग मीडिया को और भी जिम्मेदार होने सलाह देते दिखाई दिए. तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो को शेयर का मीडिया का मजाक बनाते भी नजर आयें.