'Main Postman Hoon' मीडिया ने कंगना के ऑफिस के बाहर पोस्टमैन पर की सवालों की बौछार, ट्विटर पर लोग उड़ा रहे हैं मजाक, देखें वीडियो
कंगना रनौत (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का मुंबई आना इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. इस विवादित मामले में आगे क्या हो रहा है, इस पर नजर रखने के लिए पुलिस बल और पत्रकारों की एक सेना कंगना के घर और ऑफिस पहुंच गई. जर्नलिस्ट लोगों को पकड़कर सवाल करना शुरू कर देते हैं ये कोई नयी बात नहीं रह गई है. अब बात इससे भी ऊपर पहुंच गई है. जर्नलिस्ट के झुंड ने एक पोस्टमैन को घेर लिया और उस पर सवालों की बरसात करने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस घटना से लोग हैरान हैं. पत्रकारों की झुंड ने पोस्टमैन को परेशान कर डाला. जबकि वो साफ़ कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. इसके बाद भी जर्नलिस्ट उससे सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वो अपने साथ कौन से सरकारी पेपर्स लाया है? हद तो तब हो गई जब एक जर्नलिस्ट ने पोस्टमैन से पूछा कि तुमने कंगना की प्रोपर्टी क्यों तोड़ी? एक महिला जर्नलिस्ट ने पूछा तुम लोग एक लेडी के पीछे क्यों पड़े हो?  पोस्टमैन ने सीधे सीधे सफाई दी 'अरे मैं एक पोस्टमैन हूं, मैंने कुछ नहीं किया.

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जर्नलिस्ट की झुंड ने पोस्टमैन को ऐसे घेर लिया जैसे वो एक मुजरिम हो या कंगना का पर्सनल सेक्रेटरी.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो को देखने के बाद पत्रकारों का मजाक उड़ा रहे हैं.

देखें वीडियो:

सोशल मीडिया पर इस वीडियो से रिलेटेड मीम्स और जोक्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.

लोकतंत्र का खून:

एक शख्स ने पत्रकारों को टीवी चैनल का जोकर कह डाला:

रसोड़े में कौन था?

दूसरी ओर कंगना ने महाराष्ट्र के सीएम, उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए एक वीडियो जारी किया है. उसने कहा, "उद्धव ठाकरे, आप क्या सोचते हैं? आपने फिल्म माफिया के साथ गैंग बनाकर मेरे घर को नष्ट कर दिया और मुझसे बदला ले लिया? यह समय का पहिया है.. याद रखना बदलेगा जरुर.