फिल्म 'कलंक' का नया गाना 'तबाह हो गए' हुआ रिलीज, माधुरी दीक्षित की अदाएं जीत लेगी आपका दिल, देखें वीडियो
माधुरी दीक्षित (Photo Credits: Youtube)

फिल्म 'कलंक' (Kalank) का नया गाना 'तबाह हो गए' (Tabaah-Ho-Gaye) मंगलवार को रिलीज कर दिया गया. इस गाने में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने डांस का जलवा बिखेरा है. फिल्म का ट्रेलर और 3 गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक भी है. 'तबाह हो गए' गाने के वीडियो में माधुरी ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं. उनकी अदाएं आपका भी दिल जीत लेगी. गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के बोल लिखे हैं और श्रेया घोषाल ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी है.

करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर इस गाने के वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "माधुरी दीक्षित का जादू और  एक खूबसूरत गाना... 'तबाह हो गए' गाना अब रिलीज कर दिया गया है."

यह भी पढ़ें:-  फिल्म 'कलंक' के सेट पर इस बात को लेकर भड़क गए थे संजय दत्त, वरुण धवन ने बताई ये सच्चाई

आपको बता दें कि फिल्म 'कलंक' में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और संजय दत्त जैसे सितारें भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. वह इससे पहले अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट स्टारर '2 स्टेट्स' का निर्देशन कर चुके हैं. 'कलंक' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स ने किया है.