Maa Box Office Collection Weekend: काजोल की नई फिल्म 'मां' ने अपने ओपनिंग वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 18.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि फिल्म को #SitaareZameenPar और #F1TheMovie जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ा मुकाबला मिला, इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. फिल्म ने शुक्रवार को 4.93 करोड़, शनिवार को 6.26 करोड़ और रविवार को 7.24 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि शनिवार और रविवार को ग्रोथ थोड़ी बेहतर हो सकती थी, लेकिन प्रतियोगिता के चलते फिल्म की रफ्तार थोड़ी थमी रही. अब नजरें वीकडेज पर टिकी हैं, जहां फिल्म को अपनी कमाई को स्थिर रखना जरूरी है.
गौरतलब है कि 'मां' में काजोल की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है. दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने फिल्म की कहानी और इमोशनल अपील को सराहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म अपने कलेक्शन में कितना इजाफा कर पाती है.
'मां' फिल्म का कारोबार:
View this post on Instagram
फिलहाल, ओपनिंग वीकेंड का ये कलेक्शन फिल्म के लिए उम्मीदें बनाए रखने वाला है. फिल्म में काजोल के अलावा रॉनित रॉय भी प्रमुख भूमिका में दिखाई दिए हैं और इस माइथलॉजिकल हॉरर फिल्म में उनका काफी अहम किरदार है.













QuickLY