Lucky Ali Reveals Desire for Fourth Marriage: बॉलीवुड गायक लकी अली ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर्स फेस्टिवल में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और करियर से जुड़ी कई बातें साझा कीं. कार्यक्रम के दौरान जब उनसे उनके अगले सपने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "सपना है कि मैं फिर से शादी करूंगा." यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि लकी अली इससे पहले तीन बार शादी कर चुके हैं.
पहले तीन विवाह
लकी अली की पहली शादी 1996 में ऑस्ट्रेलियन महिला मेघन जेन मैकक्लेरी से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. इसके बाद उन्होंने 2000 में फारसी मूल की अनाहिता से शादी की, जो बाद में तलाक में बदल गई. उनकी तीसरी शादी मॉडल केट एलिजाबेथ हालम से हुई थी, जिससे वे 2017 में अलग हो गए.
ऋतिक रोशन और एक पल का जीना
इस इवेंट के दौरान लकी अली ने कहो ना प्यार है फिल्म के सुपरहिट गाने एक पल का जीना के रिकॉर्डिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि गाने के दौरान एक लाइन थी, "होंठों पे प्यास है, मिलने की आस है." इस पर ऋतिक रोशन ने संकोच जताया था. "ऋतिक ने मुझसे कहा, ‘आप सोच रहे हैं कि मैं स्क्रीन पर ‘आस है’ गाऊंगा? लोग हंसेंगे.’ इसके बाद वह अपने पिता राकेश रोशन के पास गए और कहा, ‘पापा, मैं यह लाइन स्क्रीन पर नहीं गा सकता.’"
गाने के बोल को लेकर हुई यह चर्चा आज भले ही हल्की-फुल्की लगे, लेकिन यह गीत बाद में ऋतिक रोशन के करियर का अहम हिस्सा बन गया.
फिल्म की दोबारा रिलीज और विरासत
कहो ना प्यार है को 10 जनवरी 2025 को, ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. यह फिल्म 2000 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में ऋतिक के साथ अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में थीं, जबकि सहायक भूमिकाओं में अनुपम खेर, फरीदा जलाल, मोनिश बहल और अशिष विद्यार्थी जैसे कलाकार नजर आए थे.
लकी अली का संगीत और विरासत
लकी अली न केवल एक पल का जीना के लिए बल्कि ना तुम जानो ना हम, आहिस्ता आहिस्ता और हैरत जैसे गानों के लिए भी पहचाने जाते हैं. उनका संगीत आज भी श्रोताओं को आकर्षित करता है और उनकी आवाज़ बॉलीवुड में एक अलग मुकाम रखती है.













QuickLY