अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस (Congress) नेता शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) से मुलाकात की थी. आज फिर से वह उनसे मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंच चुकें हैं. कयास लगाया जा रहा है कि राजपाल यादव कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में काफी मदद मिलेगी. हालांकि, राजपाल यादव ने इस खबर का खंडन किया है. बुधवार को न्यूज 18 से बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि, " मैं जब भी दिल्ली आता हूं, शीला दीक्षित से मिलता रहता हूं. आज उनका जन्मदिन है. इसलिए मैं उनसे मिला. मैं जब भी दिल्ली में होता हूं तो उनका आशीर्वाद लेने के लिए आ जाता हूं."
बता दें कि राजपाल यादव इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिल चुकें हैं. अब देखना होगा कि राजपाल यादव लोकसभा चुनाव लड़ते हैं कि नहीं.
Actor Rajpal Yadav arrives at Delhi Congress Chief Sheila Dikshit's residence in Delhi. pic.twitter.com/WvJt3RDkRu
— ANI (@ANI) April 4, 2019
कुछ दिन पहले भी राजपाल यादव सुर्खियों का हिस्सा बने हुए थे. दरअसल, 5 करोड़ का लोन न चुकाने के मामले में राजपाल यादव को तीन महीने की सजा सुनाई गई थी. फरवरी के अंत में वह जेल से रिहा हुए थे. जेल से बाहर आकर उन्होंने कहा था कि, "फिल्मों में वापसी और शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हूं." एक्टर को जल्द ही फिल्म 'जाको राखे साइयां' और 'टाइम टू डांस' में देखा जाएगा.