टिड्डी दल के आक्रमण को 'अल्लाह की सजा' बताकर Troll हुईं थी जायरा वसीम, अब लोगों ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में ट्विटर पर ट्रेंड किया #StandWithZaira
जायरा वसीम (Photo Credits: Instagram)

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'दंगल'(Dangal) से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) इन दिनों एक बार फिर सुर्खियो में आ गई हैं. हाल ही में 27 मई को उन्होंने टिड्डी दल (Locusts Attack) के आक्रमण को अल्लाह की सजा बताई थी जिसे लेकर काफी चर्चा भी हुई. उन्होंने कुरान की आयत को ट्वीट करते हुए टिड्डी दल के आक्रमण को मनाव जाति के पापों का नतीजा बताया था. ये बात काफी लोगों को नागवार गुजरी और ऐसे में लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस विवाद को लेकर अब कुछ लोगों ने जायरा वसीम का समर्थन किया है.

ट्विटर पर लोगों ने जायरा के समर्थन में #StandWithZaira का इस्तेमाल करके ट्वीट करना शुरू किया और उनके सपोर्ट में कई सारे लोग अब आगे आते दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा था, "तो हमने उनपर बाढ़, टिड्डी, जुएं और मेंडक भेजें: ये चिन्ह अपने आप में प्रतीकात्मक है: लेकिन ये अहंकार में डूबते गए- लोगों के पापों का नतीजा- कुरआन 7:133."

ये भी पढ़ें: जायरा वसीम ने ट्विटर पर टिड्डी दल के आक्रमण को बताया उपरवाले का कहर, लोगों का गुस्सा देख ट्वीट किया डिलीट

जायरा के इस ट्वीट पर लोग भड़क उठे थे और इसे धार्मिक रंग देने का आरोप लगाते हुए उन्हें खूब ट्रोल किया गया. अब कुछ लोग जायरा के सपोर्ट में आए और कहने लगे कि उनकी बात बिलकुल भी गलत नहीं थी और उन्हें भी बोलने का पूरा अधिकार है.

इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #StandWithZaira

सब धर्म की बातें हैं 

सच ही कहा 

बहादुरी पर मिली शाबासी 

यही असलियत है 

बोलने का अधिकार 

जायरा के लिए समर्थन 

आपको बता दें कि कई लोगों ने जायरा के उस ट्वीट को एंटी-इंडियन (Anti-Indian) बता दिया था. बात इतनी बढ़ गई कि जायरा को परेशान होकर अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पडा था. आपको बताते चलें कि अपने धार्मिक कारणों के चलते जायरा ने कुछ ही समय पहले फिल्म और ग्लैमर जगत से अपने सन्यास की घोषणा की थी जिसे लेकर भी काफी विवाद देखने को मिला था.