Lockdown in Maharashtra: मनोरंजन जगत पर कोरोना का तांडव, सिनेमाघर और शूटींग बंद करने के दिए गए आदेश
(Photo Credits: Facebook)

Lockdown in Maharashtra: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने 14 अप्रैल से राज्यभर में सख्त प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है जिसके तहत सुबह 7 से रात 8 बजे तक केवल अत्यावश्यक सेवाओं को बाहर आने-जाने की अनुमति दी गई है. सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि इसे लॉकडाउन नहीं कहा जा सकता क्योंकि सभी रेल, बस और अन्य सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं कार्यरत रहेंगी.

मनोरंजन जगत पर भी कोरोना के चलते काफी हाहाकार मचा हुआ है. एक तरफ जहां कोरोना के चलते सिनेमा हॉल्स और मल्टीप्लेक्स ओनर्स आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं वहीं फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटींग का काम भी पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

कोरोना की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' और अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' को रिलीज को इसके मेकर्स ने टालने का फैसला किया था. फिल्म की रिलीज लगाते टाले जाने के चलते निर्माताओं को भी करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

महाराष्ट्र सरकार ने अपने आदेश में सभी रंग मंच और ऑडिटोरियम को भी पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है. इसके चलते फिल्म, टीवी शूटींग सेट पर काम करने वाले मजदूरों पर भी आर्थिक संकट मंडरा रहा है.