बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) लॉकडाउन के इस समय का प्रोडक्टिव अंदाज में उपयोग करती नजर आ रही हैं. आज उर्वशी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैंस भी सरप्राइज्ड रह गए हैं. इस वीडियो में वो 80 किलो का वजन उठाती हुई नजर आ रही हैं. उनका ये हार्ड वर्कआउट देखकर अच्छे अच्छों के पसीने छुटते नजर आ रहे हैं.
उर्वशी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "80 किलो (176.37 पाउंड्स) ग्ल्यूट थ्रस्ट आखिरी सेट. सकारात्मक विचारधारा. तो अपने लिए बहाने बहाना बंद करो और अपने गोल के लिए एक्शन लेना शुरू करो. कोई और तुम्हें ये हासिल करके नहीं देगा. जब आप कठिन वक्त से गुजर जाते हैं तब आपको सबसे बढ़िया परिणाम मिलता है. आगे बढ़ते रहें."
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में उर्वशी रौतेला ने दिया वर्कआउट चैलेंज, जिम करते हुए फोटो किया शेयर
इस वीडियो में ब्लैक स्पोर्ट्स वियर में उर्वशी जिम में अपना पसीना बहाती हुई नजर आ रही हैं और उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने हॉट डांस करते हुए शेयर किया ये Video, कोरोना वायरस को बताया अपना नया Crush
सोशल मीडिया पर उर्वशी अक्सर अपने मजेदार और एंटरटेनिंग पोस्ट्स से अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं. उनका ये वीडियो भी लोगों को फिटनेस मोटिवेशन दे रहा है.