Laphao: KKR का नया एंथम हुआ रिलीज, शाहरुख खान ने कहा- तू फैन नहीं तूफान है
कोलकाता नाईट राइडर (Image Credit: YouTube)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम कोलकाता नाईट राइडर (KKR) इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट (IPL 2020) में टॉप में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. 9 मैचों में से 5 में जीत और 4 में हार के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर है. ऐसे में अब शाहरुख खान ने अपनी टीम और फैंस के अन्दर जोश भरने के लिए नया एंथम रिलीज कर दिया है. दरअसल पिछले कुछ दिन से शाहरुख इस नए एंथम को लेकर लोगों में उत्सुकता जगा रहे थे और आए दिन नए नए ट्वीट कर रहें थे. ऐसे में अब इसका पूरा वीडियो रिलीज कर दिया गया है.

इस वीडियो में शाहरुख खान संग टीम के खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा है. जबकि वहीं फैंस को भी म्यूजिक वीडियो में अच्छी खासी जगह दी गई हैं. जहां तरह तरह के फैंस अपनी टीम को चीयर करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि गाने के अंत में फैंस की यही संदेश दिया जाता है कि इस बार जोश घर बैठकर दिखाना है और टीम को जिताना है. यह भी पढ़े: SRK Celebrates 25 Years of DDLJ: शाहरुख खान ने Facebook, Twitter और Instagram पर बदली अपनी प्रोफाइल फोटो, ट्विटर पर नाम रखा 'राज मल्होत्रा'

आपको बता दे कि KKR के नए एंथम LAPHAO को रैपर बादशाह ने तैयार किया है. इसे गाने के साथ म्यूजिक भी बादशाह का है. उम्मीद है इस गाने के सामने के बाद से KKR के फैंस एक बार फिर पूरे जोश के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करते दिखाई देंगे.