Lal Singh Chaddha Raksha Bandhan Box Office Collection: लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन का फर्स्ट डे कलेक्शन कर देगा आपको हैरान!
लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन (Photo Credits: Instagram)

Lal Singh Chaddha Raksha Bandhan Box Office Collection Day 1: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार स्टारर 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. एक तरफ जहां आमिर खान ने करीब 4 साल बाद इस फिल्म के साथ दर्शकों के बीच वापसी की तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' और 'पृथ्वीराज' की फेलियर के बाद अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस बेहतर प्रदर्शन उनेक लिए बेहद अहम.

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने इन दोनों ही फिल्मों के पहले दिन के अनुमित आंकड़े जारी करते  हुए कहा कि, "रक्षाबंधन की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत. ऑल-इंडिया नेट के लिए पहले दिन का शुरुआती अनुमान लगभग ₹9 करोड़ है." वहीं लाल सिंह चड्ढा को लेकर उन्होंने लिखा, "लाल सिंह चड्ढा की बेहद कम नंबरों के साथ ओपनिंग हुई. डे 1 पर ऑल इंडिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमान लगभग ₹ 12 करोड़ रूपए है."

आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अमेरिकी फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन अद्वैत चन्दन ने किया है. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' भाई-बहन के प्रेम और दहेज प्रथा पर प्रकाश डालती है. इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है.