Manikarnika Review: KRK ने बांधे कंगना रनौत की तारीफों के पुल मगर कर बैठे ये बड़ी गलती
फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai ) की भूमिका निभाई है. फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं
फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai ) की भूमिका निभाई है. फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं. हमारे रिव्यू में भी हमने आपको बताया था कि फिल्म 'मणिकर्णिका' देशभक्ति से भरी हुई है और कंगना का अभिनय शानदार है. साथ ही फिल्म में काफी खामियां भी हैं. KRK ने भी इस फिल्म का रिव्यू किया है और उन्होंने ट्विटर पर कंगना की जमकर तारीफ की है. लेकिन उन्होंने अपनी समीक्षा में एक बड़ी गलती भी कर दी.
KRK ने कहा कि, "फिल्म 'मणिकर्णिका' रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है. मैंने विद्यालय में झांसी की रानी के बारे में पढ़ा था लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद मुझे पूरी जानकारी प्राप्त हुई कि असल में क्या हुआ था? उन्होंने 18वीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ जंग लड़ी थी, जब पूरे भारत पर अंग्रेजों का कब्जा था और भगत सिहं मेरठ में आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे."
दरअसल, मेरठ में मंगल पांडे ने आजादी की लड़ाई की शुरुआत की थी मगर केआरके ने उनकी जगह भगत सिंह का नाम लिया. उस समय भगत सिंह का जन्म भी नहीं हुआ था. इसके बाद केआरके ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा कि, "मैंने मेरी समीक्षा में भगत सिंह का नाम लिया लेकिन वो मंगल पांडे थे. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं."