कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम आज के दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता है. इन दिनों कृति मालदीव में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटोज में कृति का बोल्ड अवतार देखा जा सकता है. साथ ही वह इन तस्वीरों में काफी हॉट और सेक्सी लग रही हैं. इन तस्वीरों में कृति के साथ उनकी बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) भी नजर आ रही हैं. कृति की तरह इन तस्वीरों में नुपुर भी काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स कृति की इन बोल्ड तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं. कृति ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा कि, "मैं ब्लू फील कर रही हूं. ब्लू अच्छा है. मुझे ब्लू पसंद है. मुझे लगता है कि मैंने यहां पर भी अपना काम कॉर्नर ढूंढ लिया है."
आपको बता दें कि कृति सेनन को जल्द ही फिल्म 'लुका छिपी' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 1 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.