
फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) का नया गाना 'कोका कोला' (Coca Cola) रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के वीडियो में कृति सेनन (Kriti Sanon) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. साथ ही दोनों जबरदस्त डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. गाने की बीट्स काफी अच्छी है. जब आप इस गाने को सुनेंगे, तब आपका भी थिरकने का मन करेगा. इससे पहले इस फिल्म का एक और गाना रिलीज हो चुका है. यहां पर हम 'पोस्टर लगवा दो' नामक गीत की बात कर रहे हैं.
'कोका कोला' सॉन्ग की बात करें तो इसे नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाया है. इस गीत को तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है. कृति सेनन ने गाने के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, " क्योंकि आप लोग इतने उत्साहित थे, इसलिए ये रहा पार्टी एंथम."
Since u guys were so excited.. The Party anthem is here!! Sip & sing with #CocaCola from #LukaChuppi 🥤🥤@TheAaryanKartik #DineshVijan @Laxman10072 @MaddockFilms @JioCinema @TSeries @tanishkbagchi @iAmNehaKakkar @TonyKakkar #MellowD #YoungDesi https://t.co/GVraPTXdlI
— Kriti Sanon (@kritisanon) February 4, 2019
आपको बता दें कि नवोदित लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'लुका छुपी' मथुरा की पृष्ठभूमि पर निर्मित है. इसमें कार्तिक और कृति स्थानीय टीवी संवाददाताओं के रूप में दिखेंगे. दिनेश विजान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.