कोविड-19: शिल्पा शेट्टी ने लोगों को बताए कोरोना वायरस से बचने के उपाय, शेयर किया ये पोस्ट
Photo Credits : Instagram

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फिटनेस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति के लिए भी काफी मशहूर हैं. वह समय-समय पर अपने पोस्ट से लोगों का मनोरंजन और उत्साहवर्धन करती रहती हैं. इस बार भी शिल्पा ने कुछ ऐसा ही किया. कोरोनावायरस (Corona Virus) के खिलाफ जंग को जीतने के लिए लोग अपने-अपने घरों में हैं और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बच रहे हैं, ताकि इस घातक महामारी को फैलने से रोका जा सकें. ऐसे समय में शिल्पा ने लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए इंस्टाग्राम  पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह एक तस्वीर में जिमवेयर पहने दौड़ती नजर आ रही हैं.

पोस्ट के साथ शिल्पा ने इसके कैप्शन में लिखा, "यह घड़ी हमारे आत्म-अनुशासन की एक सही परीक्षा है. किसी भी तरह के प्रलोभन में अपनी दिनचर्या में कोई परिवर्तन न आने दें. इस वक्त घर में रहने के दौरान अपने सपने और लक्ष्यों को पूरा करने का उपाय ढूंढ़ें. कुछ रचनात्मक और अलग ढूंढ़ निकालना ही इस समय की जरूरत है. अगर आप इसी तरह से आगे बढ़ते रहें, तो मुकाम से फासला बस कुछ इंच का होगा."

ये भी पढ़ें:  कोरोना वायरस के भय के बीच शिल्पा शेट्टी ने बेटे के साथ दिया फिट रहने का मंत्र, शेयर किया खास वीडियो

शिल्पा का यह संदेश उनके प्रशंसकों को खूब भा रहा है. इस पोस्ट को अब तक 47,323 लोग लाइक कर चुके हैं और यह जारी है.

बॉलीवुड में काम की बात करें, तो शिल्पा आने वाले समय में 'हंगामा 2' (Hungama 2)  में नजर आएंगी, जिसमें परेश रावल (Paresh Rawal) , प्रणिता सुभाष (Pranita Subhash) और मीजान (Meezaan Jaffrey) भी हैं.