हिंदुत्व के खिलाफ सीरीज बनाने पर नेटफ्लिक्स पर भड़कीं एक्ट्रेस कोएना मित्रा, कहा- अनसबस्क्राइब कर रही हूं
वेब सीरीज 'लीला' का पोस्टर; कोएना मित्रा (Photo Credits: Instagram)

नेटफ्लिक्स (Netflix) की नई सीरीज 'लीला' (Leila) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस वेब सीरीज में हुमा कुरैशी  (Huma Qureshi) अहम भूमिका में है. वह इस सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इसकी कहानी प्रयाग अकबर की बुक 'लीला' पर आधारित है. सीरीज में एक ऐसे शहर के बारे में बताया जाएगा जहां लोगों को धर्म के आगे झुकने पर मजबूर किया जाता है. एक्ट्रेस कोएना मित्रा (Koena Mitra) ने इस सीरीज को लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वह नेटफ्लिक्स को अनसबस्क्राइब करने जा रही हैं.

कोएना मित्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "कमिंग सून...नेटफ्लिक्स की ओर से एक और हिंदुत्व के खिलाफ सीरीज... मैं नेटफ्लिक्स को अनसबस्क्राइब करने जा रही हूं. ये कोई साधारण नफरत नहीं है. हलाला पर सीरीज बनाओ. हलाला सच्चाई है. फिक्शन नहीं है."

यह भी पढ़ें:- Sacred Games 2: नेटफ्लिक्स ने की शो के दूसरे पार्ट की घोषणा, सामने आया ये टीजर वीडियो

 

View this post on Instagram

 

Are you ready to join the resistance? #Leila, coming soon.

A post shared by Netflix India (@netflix_in) on

आपको बता दें कि वेब सीरीज 'लीला' का निर्देशन दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार ने मिलकर किया है. इस सीरीज में राहुल खन्ना, संजय सूरी और अनुपम भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे. लीला के कुल मिलाकर 6 एपिसोड होंगे. सीरीज की स्ट्रीमिंग 14 जून से शुरू होगी.