'कॉफी विद करण 6' (Koffee With Karan 6) के आज के एपिसोड में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) को देखा जाएगा. शो में करण जौहर (Karan Johar) दोनों से कुछ मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आएंगे. करण से बातचीत के दौरान केएल राहुल इस बात का खुलासा करेंगे कि उन्हें किस अभिनेत्री पर क्रश है. जब करण उनसे यह सवाल पूछते हैं, तब वह मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम लेते हैं. इसके बाद केएल राहुल यह भी कहते हैं जब से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका के अफेयर की खबर सामने आई है, तब से उनका क्रश खत्म हो गया है.
आज के एपिसोड के कुछ प्रोमो पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं. करण जौहर दोनों खिलाड़ियों से और भी कई रोचक सवाल पूछेंगे. वह केएल राहुल से पूछते हैं कि विराट कोहली और एमएस धोनी में से कौन ज्यादा अच्छा कप्तान है. इसका जवाब देते हुए राहुल कहते हैं कि, "आप हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो." साथ ही करण हार्दिक और राहुल के रिलेशनशिप को लेकर भी मजाक करते हुए दिखेंगे. साथ ही वह यह भी पूछेंगे कि दोनों में से कौन चीयरलीडर्स को देखकर डिस्ट्रैक्ट हो जाता है.
यह भी पढ़ें:- मलाइका अरोड़ा ने अपने पेंडेंट को लेकर दी ये सफाई, खुद बताया 'AM' का मतलब
प्रोमोज देखकर यह साफ पता लग रहा है कि आज का एपिसोड काफी मजेदार होगा. दर्शकों में भी इस एपिसोड को देखने के लिए काफी उत्सुकता बनी हुई है. अब देखना होगा कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल और कौन से रोचक खुलासे करते हैं.