बॉलीवुड के लवबर्ड कहे जाने वाले कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भले ही अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है. लेकिन वेकेशन से लेकर डिनर डेट तक दोनों को कई बार पैपराजी ने साथ स्पॉट किया है. लेकिन दोनों के नजदीकियों की चर्चा तो मीडिया के गलियारों में बखूबी रहती है. ऐसे में कियारा आडवाणी ने अपने डेटिंग के बारे में कुछ ऐसी बात कही है जिसे जानकार यही सवाल उठ रहा है कि क्या कियारा ने सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है?
दरअसल कियारा ने हाल ही में फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया है. कियारा से जब इस इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार किसे डेट किया. तो जवाब में कियारा ने कहा कि आखिरी बार मैं जब डेट पर गई थी. इस साल मैं उसके साथ कुछ वक्त के लिए गई थी. इस साल के लिए सिर्फ 2 महीने. अब आप अपना गणित लगा लें.
दरअसल कियारा इस साल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची थी. इसके साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ के पैरेंट्स के साथ भी मुलाकात की थी. इतना ही इस इंटरव्यू में कियारा से जब पूछा गया कि अगर उनका बॉयफ्रेंड उन्हें धोखा देता है तो वो क्या करेंगे?
इस सवाल के जवाब पर कियारा ने कहा कि मैंने उसे ब्लाक कर दूंगी और पीछे मुड़कर कभी नहीं देखूंगी. मैंने वापस नहीं जा सकती. आपको बता दे कि कियारा आखिरी बार फिल्म इंदु की जवानी में नजर आई थी. जबकि शेरशाह में वो सिद्धार्थ के साथ नजर आयेंगी.