Khauf Trailer: Prime Video की 'खौफ' सीरीज का ट्रेलर रिलीज, डर और सस्पेंस से भरपूर कहानी ने उड़ाए फैंस के होश (Watch Video)
Khauf, Prime Video (Photo Credits: Youtube)

Khauf Trailer: Prime Video पर डर का डोज लेकर आ रही है एक नई हॉरर सस्पेंस सीरीज – ‘खौफ’, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही इस सीरीज में दमदार कलाकारों की टोली है, जिसमें मो‍निका पंवार, रजत कपूर, गीताांजलि कुलकर्णी, शिल्पा शुक्ला, अभिषेक चौहान सहित कई नामचीन कलाकार शामिल हैं. इस सीरीज का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने किया है, जबकि इसका निर्माण किया है संजय रौत्रे और सरिता पाटिल ने मैचबॉक्स शॉट्स बैनर के तहत. इसकी कहानी लिखी है स्मिता सिंह ने और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं दिक्षा ज्योति रौत्रे.

कहानी की बात करें तो, यह एक हॉरर थ्रिलर ड्रामा है जो एक महिला हॉस्टल की पृष्ठभूमि में सेट है. जंगलों के बीच स्थित इस हॉस्टल में आई मधु नाम की युवती को अपने अतीत के डर से बचने की उम्मीद थी, लेकिन उसे यहां और भी खतरनाक रहस्य और मौत की आहट का सामना करना पड़ता है. उसकी नई दुनिया एक ऐसे खौफ में बदल जाती है जिससे शायद कभी मुक्ति ही ना मिले.

देखें 'खौफ' का ट्रेलर:

ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. एक यूज़र ने लिखा, "Amazon ने Khauf के साथ कमाल कर दिया है! आखिरकार भारतीय हॉरर को वह सम्मान मिल रहा है, जिसका वह हकदार है. विजुअल्स, सस्पेंस और वाइब—सब कुछ बेहतरीन है." वहीं एक फैन ने रजत कपूर को लेकर लिखा, "रजत कपूर एक बार फिर 'परी' वाले घोस्टहंटर के रूप में लौटे हैं... बहुत अच्छा लग रहा है." एक अन्य यूज़र ने उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा, "रजत कपूर यार, जितनी तारीफ करूं कम है. पहली बार उन्हें 'Scam 1992' में देखा था और तभी से उनका फैन हूं."

भारतीय वेब सिनेमा में हॉरर को नया आयाम देने वाली यह सीरीज निश्चित रूप से दर्शकों को डर और रोमांच के साथ एक नई दुनिया में ले जाएगी. अब सभी की नजरें 18 अप्रैल की रिलीज डेट पर टिकी हैं.