'NaagZilla': बॉलीवुड के रोमांस किंग कार्तिक आर्यन अब नागराज के अवतार में नजर आएंगे. ‘नागजिल्ला - नाग लोक का पहला कांड’ नाम की इस फैंटेसी एक्शन फिल्म का पोस्टर और अनाउंसमेंट खुद कार्तिक ने सोशल मीडिया पर किया है, जिसमें वो सर्पों से घिरे एक रहस्यमयी और दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन और महावीर जैन फिल्म्स की इस मेगा बजट फिल्म में कार्तिक का किरदार है ‘प्रेयमवदेश्वर प्यारे चंद’, जो नागलोक से जुड़ी एक नई दुनिया को पर्दे पर लाने वाला है. फिल्म का टीज़र पोस्टर नागों और रहस्य से भरपूर है, और इसके विजुअल्स ने फैंस को रोमांचित कर दिया है.
फिल्म का रिलीज़ डेट भी सामने आ गया है—'NaagZilla' 14 अगस्त 2026 को नाग पंचमी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यानी सिनेमा प्रेमियों को मिलेगा एक जबरदस्त पौराणिक-एक्शन फैंटेसी अनुभव. कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख लीं, अब देखो नागों वाली पिच्चर." इस एक लाइन ने फिल्म के मिजाज़ और किरदार की दिलचस्प झलक दे दी है.
देखें कार्तिक आर्यन का नाग अवतार:
View this post on Instagram
अब देखना ये होगा कि रोमांस और कॉमेडी के बाद कार्तिक का ये सुपरनैचुरल अवतार फैंस को कितना पसंद आता है. ‘NaagZilla’ के साथ बॉलीवुड में एक बार फिर नागों की दुनिया में एंट्री हो चुकी है, लेकिन इस बार स्टाइल और स्केल कुछ अलग ही है.













QuickLY