विजय सलगांवकर और रूह बाबा ने गोवा में एक साथ खाई पाव भाजी और सतसंग करके वापस लौटे मुंबई (See Pics)
कार्तिक आर्यन (Photo Credits: Instagram)

Ajay Devgn And Kartik Aaryan at IFFI 2022: अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और नतीजा यह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म तगड़ी पकड़ बना रही है. फिल्म के लीड कैरेक्टर विजय सलगांवकर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बन रहे हैं. इसी कड़ी में कार्तिक आर्यन भी आगे आए हैं और उन्होंने बताया है कि वे हाल ही में विजय सलगांवकर के साथ पाव भाजी का लुत्फ उठाकर आए हैं.

हाल ही में अजय देवगन और कार्तिक आर्यन गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के लिए साथ में नजर आए. कार्तिक ने इस्टाग्राम पर अजय के साथ तस्वीर शेयर की है और कैप्शन ऐसा दिया है जिसे देखने के बाद आपकी हसी छूट जाएगी.  कार्तिक ने लिखा - विजय सलगांवकर और रूह बाबा ने 2 अक्टूबर को गोवा में एक साथ पाव भाजी खायी और 3 अक्टूबर को सतसंग करके मुंबई वापस लौट आए. पाव भाजी बहुत अच्छी थी.

कार्तिक की इस पोस्ट पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - और दोनों ने 2022 में रूल किया. दूसरे ने लिखा -  क्या कैप्शन है सर जी. एक्टर की पोस्ट पर इस तरह के कमेंट्स लगातार आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म भूल भुलैय्या 2 में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने रूह बाबा का किरदार निभाया था. अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट कियारा आडवाणी दिखाई दी थीं. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. कार्तिक के के खाते में शहजादा और सत्य प्रेम की कथा जैसी फिल्में हैं. वहीं बात करें अजय की तो उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं. फिल्म ने महज 3 दिन में 64.14 करोड़ का कारोबार कर लिया है.