करीना कपूर ने अपनी 'ऐतराज' को-स्टार प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर ये स्पेशल फोटो पोस्ट दी बधाई
प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Priyanka Chopra: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर देश और दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. इस खास मौके पर आज बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. करीना ने अपनी 'ऐतराज' (Aitraaz) को-स्टार के साथ एक फोटो शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

करीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "हैप्पी बर्थडे प्रियंका चोपड़ा. उम्मीद है तुम इसी तरह से दुनिया को प्रेरित करती जाओ. दुनियाभर से ढेर सारा प्यार."

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday @priyankachopra... May you continue to inspire the world ❤❤❤💯💯💯🎈🎈🎈 Hugs from across the globe...

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

इसी के साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने भी सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रियंका चोपड़ा को जन्मदिन को ढेर सारी बधाई और इसी तरह से सदा छाई रहो." ये भी पढ़ें: Instagram Rich List 2020: इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में शामिल इकलौती बॉलीवुड एक्टर बनी प्रियंका चोपड़ा, एक पोस्ट के मिलते हैं इतने करोड़ रूपए

 

View this post on Instagram

 

Truly the #oneandonly @priyankachopra birthday wishes to you my dear and stay this phenomenal always 💕

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

आपको बता दें कि प्रियंका जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरीज 'द वाइट टाइगर' *The White Tiger) और सुपर हीरो फिल्म 'वी कैन बी हीरोज' (We Can Be Heroes) में नजर आएंगी. इसके अलावा उन्हें थ्रिलर सीरीज Citadel के लिए भी कास्ट किया गया है. फिल्म 'मैट्रिक्स 4' (Matrix 4) में भी वो नजर आएंगी.