Kareena Kapoor Turns 40: करीना कपूर के जन्मदिन पर बहन करिश्मा कपूर ने फोटो शेयर करके किया ये खास वादा, देखें Photo
करीना कपूर और करिश्मा कपूर (Photo Credits: Instagram)

Kareena Kapoor Turns 40: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर आज उन्हें उनके फैंस और चाहनेवाले सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. करीना ने बीते दिनों अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया. करीना ने बहन करिश्मा कपूर, पति सैफ अली खान, पिता रणधीर कपूर और मॉम बबिता कपूर समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में केक काटकर अपने बर्थडे की शुरुआत की.

करीना को जन्मदिन की बधाई देते हुए करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने भी आज सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए करिश्मा ने अपनी बहन को वादा किया और कहा कि वो उनकी सदा रक्षा करेंगी.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Monalisa Video: करीना कपूर के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का प्यार, हॉट वीडियो शेयर करके दी जन्मदिन की बधाई

करिश्मा ने इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "तुम्हारी इसी तरह सदा रक्षा करती रहूंगी. मेरी लाइफलाइन तुम्हें 40वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ढेर सारा प्यार."

इसी के साथ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी सोशल मीडिया पर करीना को किस करते हुए एक फोटो शेयर की और लिखा,"लव यू बेबो." ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Monalisa Video: करीना कपूर के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का प्यार, हॉट वीडियो शेयर करके दी जन्मदिन की बधाई

 

View this post on Instagram

 

Beboliciousss it’s a bigggggggish♥️♥️♥️ fabulous at any age ... #fab40bebo.... love u🤗♥️

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने भी करीना संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हमारी बेबो को हैप्पी बर्थडे. आज तुम 40 वर्ष की हो गई हो पर तुम लाजवाब हो. हमारे साथ बड़े होते हुए समझदार और सशक्त बन रही हो. ढेर सारा प्यार."

आपको बता दें कि करीना के घर जल्द ही खुशियां दोगुनी होने वाली हैं क्योंकि वो गर्भवती हैं और जल्द ही अपने दूसरे बच्चें को जन्म देंगी. करीना और सैफ ने अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं.