करीना कपूर (Kareena Kapoor) को जल्द ही अरबाज खान (Arbaaz Khan) के शो में देखा जाएगा. 'पिंच बाय अरबाज खान' नामक इस शो का एक टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस वीडियो में अरबाज खान कई सितारों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. अरबाज इस वीडियो में करीना कपूर को एक कमेंट दिखाते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद करीना कपूर वो कमेंट पढ़ती हैं और भड़क जाती हैं. उस कमेंट में लिखा होता है कि, "अब तुम एक आंटी हो..एक किशोरी की तरह एक्ट करना बंद करो."
यूजर के इस कमेंट का जवाब देते हुए करीना कपूर ने कहा कि, "लोगों को लगता है कि मशहूर हस्तियां, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों के अंदर कोई भावना नहीं होती हैं. हमें बस सबकुछ हल्के में ले लेना है." एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
यह भी पढ़ें:- क्या करीना कपूर फिर से बनने वाली हैं मां? शूटिंग सेट पर ये देखकर लोग भी कर रहे हैं सवाल
फिल्मों की बात करें तो करीना कपूर इन दिनों फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा करीना कपूर फिल्म 'तख्त' में भी अहम भूमिका निभाती हुई दिखेंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.













QuickLY