फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar), जोया अख्तर (Zoya Akhtar), दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) चाहते हैं कि लोग अपने नए साल की शुरुआत खौफ के साथ करें और ऐसा इसलिए क्योंकि 'घोस्ट स्टोरीज' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 1 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है. एक वीडियो के माध्यम से इन निर्देशकों ने अपनी इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के रिलीज की तारीख का ऐलान किया. वीडियो की शुरुआत अनुराग कश्यप के साथ होती है जिसमें वह कहते हैं "पिछले साल हमने 'लस्ट स्टोरीज' (Lust stories) बनाई थी और हमें बहुत मजा आया था."
जोया ने कहा, "हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है जिस पर पहले हममें से किसी ने भी काम नहीं किया है. मुझे इस फिल्म को बनाना अच्छा लगा." दिबाकर बनर्जी ने इस पर कहा, "यह एक ऐसी चीज के बारे में है जो इंसान से परे है." ये सभी बारी-बारी से फिल्म के बारे में बताते रहे.
As you usher in the new year, keep the lights on. Trust me. #GhostStories on Netflix, January 1st 2020. Netflix @NetflixIndia @RSVPMovies @ashidua_fue pic.twitter.com/pdeuQGWwUF
— Karan Johar (@karanjohar) November 28, 2019
यह भी पढ़ें: वेगन डायट पुरुषों की सेक्स लाइफ को चार गुना ज्यादा बढ़ा सकता है, नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ने किया दावा
When the clock strikes midnight on January 1, 2020.... there’s something unexpected and unknown that’s going to be unleashed into the night. #GhostStories only on Netflix @NetflixIndia in @rsvpmovies @ashidua_fue #ghoststories @mrunal0801 @avinashtiw85 pic.twitter.com/fZxAmZ2lDQ
— Karan Johar (@karanjohar) November 28, 2019
करण ने फिर कहा, "तो खौफ के साथ आपके नए साल की शुरुआत करने के लिए नेटफ्लिक्स इसे 1 जनवरी, रात के बारह बजे लाने जा रही है." फिल्म में अविनाश तिवारी, गुलशन देवैया, जाह्न्वी कपूर, कुशा कपिला, मृणाल ठाकुर, शोभिता धुलिपाला, सुरेखा सीकरी, सुकांत गोयल और विजय वर्मा अहम किरदारों में हैं.