बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस को मात देकर अब अपने घर लौट आई हैं. अब खबर आ रही है कि कनिका ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए अपना प्लाज्मा दान करने का फैसला किया है. कनिका ने मीडिया से इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने आज सुबह अस्पताल को फोन करके जानकारी दी कि वह अपना खून और अपना दान करना चाहेंगी.
इंडिया टीवी को दिए हुए अपने बयान में कनिका ने कहा, " मुझसे जितना हो सकता है मैं उतना जरूर करूंगी. आज सुबह ही मैंने अस्पताल को फोन करके कहा कि अगर मुमकिन हो तो मैं अपना प्लाज्मा और अपना खून कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद के लिए करना चाहती हूं."
View this post on Instagram
किंग जॉर्ज मेडिकल हॉस्पिटल (King George Medical Hospital) के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की हेड ऑफ डिपार्टमेंट तूलिका चंद्रा ने कहा, "कनिका कपूर ने सोमवार को अपना खून निकला समाधान करने की इच्छा जताई थी जिसके बाद उन्हें ब्लड सैंपल टेस्टिंग के लिए बुलाया गया. अगर सब कुछ सही पाया गया तो उन्हें सोमवार या फिर मंगलवार को अपना प्लान समाधान करने के लिए बुलाया जाएगा."
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को मात देने वाली कनिका कपूर को पुलिस ने भेजा नोटिस, दिया था ऐसा बयान
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से ठीक होकर घर लौटने के बाद कनिका कपूर ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों को लेकर अपनी सफाई पेश की थी. इसके बाद खबर आई है कि पुलिस ने उन्हें इस मामले में नोटिस जारी करते हुए अपना बयान दर्ज करने का आदेश दिया है.