Kanika Kapoor Health Update: बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की जांच में लगातार पांचवी बार संक्रमित पाई गई हैं. हर 48 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल टेस्ट किए जाते हैं. कनिका वर्तमान में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) में भर्ती हैं.
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमान ने कहा कि कोविड-19 के लिए पांचवीं बार जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी गायिक की हालत स्थिर है और फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. ये भी पढ़ें: Kanika Kapoor Update: ICU में नहीं हैं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर, घर जाने का कर रही हैं इंतजार
हाल ही में कनिका ने मीडिया को बताया था कि वो आईसीयू में नहीं हैं और अपने घर जाकर अपने परिवार से मिलना का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. कनिका लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती हैं और डॉक्टरों की कड़ी देखरेख में हैं.
हाल ही में खबर आई थी कि लंदन से भारत वापस लौटी कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 9 मार्च को वो भारत वापस लौट थी जिसके बाद वो एक पार्टी में शामिल हुई थी जहां 100 से भी ज्यादा लोग मौजूद थे.
यहां राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) उनके बेटे दुष्यंत सिंह और साथ ही उत्त्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह (Jai Pratap Singh) भी थे. इन सभी की कोरोना वायरस जांच की गई जिसमे ये गेअतिवे पाए गए थे. इसके बावजूद इन्हें अब कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
(With Inputs from IANS)