फिल्म राइटर कनिका ढिल्लन (Kanika Dhillon) और उनके बॉयफ्रेंड हिमांशु शर्मा (Himanshu Sharma) ने पिछले साल चुपके से सगाई रचा ली थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. जिसके बाद अब खबर है कि इन दोनों ने शादी भी कर ली है. सोशल मीडिया पर इनके शादी की खबर के साथ कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिसमें कनिका और हिमांशु की जोड़ी देखते ही बन रही है. साल के शुरूआती दिनों में सामने आई ये तस्वीरें बेहद ही कमाल की है. जिसमें कनिका और हिमांशु की जोड़ी देखते ही बन रही है.
KRK बॉक्स ऑफिस ने कनिका और हिमांशु की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शादी एक दौरान दोनों की ये जोड़ी देखते ही बन रही हैं. इसके साथ ही तस्वीरों में केवल इन दोनों के पैरेंट्स ही नजर आ रहे हैं. ट्वीट में कनिका के प्रेगेंट होने की बात का भी दावा की जा रहा है. तो वहीं ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रहीं हैं.
Writer #HimanshuSharma and writer #KanikaDhillon have got married in the presence of their parents. But why were they in hurry? Why Himanshu didn’t wait for his sister and Kanika didn’t wait for her brother? Is Kanika pregnant? It has happened with so many other celebs before. pic.twitter.com/fdozavmBdd
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) January 4, 2021
हिमांशु और कनिका के रिलेशन की खबरें पिछले साल जून महीने में आई थी जिसके बाद दिसंबर में दोनों के सगाई की बात सामने आई. आपको बता दे कि हिमांशु ने तनु वेड्स मनु, रांझना और जीरो जैसी फ़िल्में लिख चुके हैं. जबकि वो एक लंबे समय तक स्वरा भास्कर को डेट भी कर रहें थे.