ऐश्वर्या राय, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और खुद का मजाक उड़ाने वाले मीम को शेयर करने के लिए अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. सोमवार को उन्होंने ये ट्वीट किया था. इसके बाद कई बॉलीवुड सितारों ने उनके इस ट्वीट पर नाराजगी जताई. साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission For Women) ने उन्हें नोटिस भी भेजा. इसके बाद मंगलवार को विवेक ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि, "अगर किसी एक महिला को भी मीम पर मेरे रिप्लाई से बुरा लगा है तो फिर इसे ठीक करना होगा. मैं माफी मांगना चाहता हूं. ट्वीट को डिलीट कर दिया है. मैं कभी भी किसी महिला का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं."
अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने विवेक ओबेरॉय का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने एनसीडब्ल्यू को फ्रॉड बताया और सोशल मीडिया पर लिखा कि, "मैं कभी नहीं भूलूंगी कि किस तरह एनसीडब्ल्यू ने एक बड़े सितारे के खिलाफ कंगना की कंप्लेंट दर्ज करने से मना कर दिया था. अब वो इन बचकाने जोक्स के लिए लड़ रहे हैं जबकि रेप और उत्पीड़न के कितने मामलों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है."
Fraud @IndiaMeToo & @NCWIndia has caused death f feminism in India, accused working everywhere & roaming freely, chauvinism & gender bias displayed openly & here fr a stupid joke they come crawling like insects as if anybody cares about such a sham NCWI please take a seat 🙏 https://t.co/h6ezT9zBEl
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 20, 2019
I will never forget how they refused to take Kangana’s complaint against a big star, but come to fight for these childish jokes when so many rape and harassment cases are lying unaddressed #Shame
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 20, 2019
आपको बता दें कि मंगलवार को माफी मांगने से पहले विवेक ओबेरॉय खुद का बचाव करते हुए नजर आए थे. उन्होंने कहा था कि, "मैं राष्ट्रीय महिला आयोग से मिलना चाहूंगा और उनसे मिलकर उन्हें इस मसले पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहूंगा क्योंकि मेरा मानना है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है."