फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) ने कल साल 2019 के लिए भारत के टॉप 100 (Top 100) सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की. मैगजीन ने इस साल सितारों की कमाई के आधार पर इस लिस्ट को तैयार किया है. जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले स्थान पर बताया गया है जबकि अक्षय कुमार, सलमान खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहरुख खान को भी टॉप 10 में जगह मिली है. इस लिस्ट में कंगना रनौत को 70वें स्थान पर रखा गया है. मैगजीन ने इस साल रिलीज हुई कंगना की फिल्म मणिकर्णिका के आधार पर उनकी कमाई 17.5 करोड़ बताई है. जिसे देखने के बाद अब रंगोली बुरी तरह से नाराज हो उठी है. रंगोली ने अब ट्वीट करके फोर्ब्स की लिस्ट पर हमला बोला है और इसे फ्रॉड करार दिया है.
रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये फोर्ब्स इंडिया एक नंबर का फ्रॉड है. मैं इन्हें चैलेंज करती हूं कि ये एक भी सेलेब्रिटी की इनकम को साबित करके दिखाए जो इन्होने अपनी मैगजीन में लिखी हैं. ये सब पीआर है. कंगना इससे ज्यादा टैक्स भर्ती है जितनी उनकी इनकम बताई गई है,
Yeh @forbes_india ek number ka fraud hai, I openly challenge them to prove even one celebrity income they have printed in their magazine, sab PR hai, Kangana pays more tax than her entire income mentioned in the poll... (contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 19, 2019
इसके आगे रंगोली ने लिखा कि यहां तक कंगना रनौत को भी नहीं पता कि उसने इस साल कितने कमाए हैं. ये बात सिर्फ मैं और उसका अकाउंट डिपार्टमेंट जानता है. जो पूरी तरह से गोपनीय है. अभी तक फाइनेंसियल ईयर खत्म भी नहीं हुआ.
Even Kangana doenst know how much she made in this year, only her accounts department and I know, we tell her all the details, and all that info is super confidential....(contd) @forbes_india
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 19, 2019
आपको बता दे कि साल 2016 से सलमान खान इस लिस्ट में टॉप करते रहे हैं लेकिन इस बार विराट कोहली ने पछाड़ दिया है. तो वहीं अक्षय कुमार भी कमाई के मामले सलमान से आगे हैं. ऐसे में सलमान तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.