अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) के मौके पर लोगों से भारतीय जैविक कपड़ा उद्योगों को बढ़ावा देने का आग्रह किया है. टीम कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा किए गए एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा, "हममें से अधिकतर लोगों के पास हमारे उपभोग किए जाने से अधिक है. फैशन इंडस्ट्री हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उद्योगों में एक बन गया है. नई चुनौतियां नए संकल्पों का आह्वान करती हैं, आइए अपने देश के जैविक कपड़ा उद्योगों को बढ़ावा दें और धरती को बचाएं."
कंगना ने आगे कहा, "जब हम हैंडलूम का चुनाव करते हैं तो हम गरीब बुनकरों को गरीबी से बाहर निकालने का चयन करते हैं, हम वोकल फॉर लोकल का चयन करते हैं, हम हमारी धरती मां को चुनते हैं, हम इस धरती पर हर एक के लिए प्यार को चुनते हैं." यह भी पढ़े: टीम कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की फोटो पर कमेंट करनेवाले स्टार्स पर मारा ताना, कहा- कितना मामूली है आउटसाइडर का खून इस इंडस्ट्री में
When we choose Handloom we choose to elevate our poor weavers out of poverty, we choose vocal for local, we choose our Mother Earth, we choose love for every single being on this planet #NationalHandloomDay pic.twitter.com/i1q5NbH7E0
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 7, 2020
बता दें कि कंगना रनौत लॉकडाउन से ही अपने होम टाउन मनाली चली गई थीं. वहीं पर परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. इसके साथ ही वो बेबाकी से सुशांत सिंह मामले पर चौकानेवाले खुलासे कर रहीं हैं.