Karan Johar की फिल्म Shershaah देखकर Kangana Ranaut हुई इम्प्रेस, झगड़ा भूलकर करने लगी वाहवाही
कंगना रनौत और करण जौहर (Image Credit: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो हर मुद्दे पर खुलकर बोलना पसंद करती हैं. ऐसे में अब कंगना रनौत एक ऐसा काम किया है जिसे देखने के बाद सभी हैरान हैं. दरअसल हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के फिल्म शेरशाह (Shershaah) को सभी लोगों से जबरदस्त वाहवाही मिल रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) ने बनाया है. देशभक्ति पर आधारित यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है. ऐसे में इस फिल्म को देखने के बाद कंगना रनौत भी खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पूरी टीम को बधाई दी है.

दरअसल इस फिल्म को करण जोहर ने प्रोड्यूस किया है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं. कंगना ने करण से दुश्मनी भूलकर उनकी इस फिल्म की सराहना की है. वेल अपने पोस्ट में वैसे तो कंगना ने करण जौहर का नाम नहीं लिखा है. लेकिन उन्होंने इस फिल्म की तारीफ के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और पूरी टीम का जिक्र किया है. जिससे साफ जाहिर होता है कि करण का काम कंगना को बेहद पसंद आया है. आप भी देखिए कंगना का ये पोस्ट.

कंगना ने की शेरशाह की तारीफ (Image Credit: Instagram)

दरअसल कंगना रनौत और करन जौहर के बीच एक लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है. दोनों कई मौकों पर एक दूसरे की खिल्ली उड़ाने से लेकर बुराई करने तक में कभी पीछे नहीं रहे. यही कारण है कि अब जब कंगना ने करण जौहर की फिल्म की तारीफ की है तो यह खबर भी सुर्खियां बना रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि कंगना का ये कदम दोनों के बीच की दुश्मनी को पाटने में कितना अहम रोल निभाता है.