ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही थी. सोमवार को ये खबर सामने आई कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी फिल्म 'मेंटल है क्या' (Mental Hai Kya) की रिलीज डेट टाल दी है. बताया जा रहा था कि अब 'मेंटल है क्या' भी 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इसका मतलब कंगना और ऋतिक बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टकराने वाले थे मगर बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार अब ऋतिक ने फिर से अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी है. 'सुपर 30' अब 26 जुलाई के बजाय 9 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
बॉलीवुड लाइफ के सूत्रों के अनुसार, "फिल्म सुपर 30 के मेकर्स ने फिर रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी है. जल्द ही इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. एकता कपूर का कहना है कि 'मेंटल है क्या' और 'सुपर 30' के प्रमोशन्स के दौरान कोई भी निजी टिप्पणी नहीं की जाएगी. दोनों फिल्में आस-पास रिलीज हो रही हैं लेकिन प्रमोशन्स के समय हर कोई सिर्फ अपनी फिल्म के बारे में बात करेगा."
यह भी पढ़ें:- करण जौहर और ऋतिक रोशन पर फिर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- वो दोनों कभी मेरी जगह नहीं ले सकते
आपको बता दें कि कंगना और ऋतिक के बीच पहले भी यह भिड़ंत होने वाली थी. ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' की रिलीज डेट पहले 25 जनवरी तय की गई थी. कंगना की 'मणिकर्णिका' भी सिनेमाघरों में उसी दिन रिलीज होने वाली थी. 'सुपर 30' को उस वक्त भी पोस्टपोन कर दिया गया था.